Wednesday, July 16, 2014

एक संदेश दहशतगर्दों के नाम

दहशतगर्दी की हुकूमत कभी चल नहीं सकती
हमने ऐसे कितनो को गर्दिश में जाते देखा है।

सद्दाम, कभी कायम  था दहशत इराक में
दुनिया ने उसको भी गिडगिडाते देखा है।

निजाम-ऐ-दहशत कभी था बिन लादेन 
हमने उसको भी परछाई छुपाते देखा है ।

मुल्क-ए-हिंदोस्ता पर था कभी  राज इनका
आज हमने जमी से नामो-निशा मिटा रखा है।

हां बेशक मिल जाएगी ,मिल्कियत कुछ दिन की
पर दहशत का साम्राज्य कभी न किसने देखा है ।

अमन शांति और भाईचारा का ही है राज सदा
जीना है जग में तुझको तो पढ़ ले ऐ पाठ यहाँ ।

इतिहास गवाह है सद्दाम लादेन से दहशतगर्दो का
ऐ बगदादी ! तू सुन ले तेरा भी हश्र वही होगा।


-संतोष

No comments:

Post a Comment